T20 World Cup : आज विदाई मैच खेलेंगे यह दिग्गज बल्लेबाज, खेल के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास
अफगानिस्तान के बल्लेबाज असगर अफगान नामीबिया मैच के बाद संन्यास लेंगे
अबुधाबी। अफगानिस्तान के सीनियर बल्लेबाज असगर अफगान रविवार को यहां नामीबिया के खिलाफ अपनी टीम के टी20 विश्व कप सुपर 12 मैच के बाद खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे।
ये भी पढ़ें : इतनी भी क्या हड़बड़ी थी…दस्तावेज तो चेक कर लेते, बीकॉम में फेल छात्रा को एमकॉम में दे दिया एडमिशन
Afghanistan’s ex captain Asghar Afghan who holds the highest winning streak as a captain in T20 internationals surpassing Indian legend Ms Dhoni by one extra win, decides to bid farewell with all formats of cricket in Afghanistan’s third match against Namibia at @T20WorldCup.
1/1 pic.twitter.com/4nxfeoctjj— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 30, 2021
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी घोषणा की।
ये भी पढ़ें : रायपुर में जिला प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा अवैध निर्माण का काम, रसूखदारों को नहीं पड़ा नोटिस का फर्क
बोर्ड ने लिखा, ‘‘अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने नामीबिया के खिलाफ मैच के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। ’’
ये भी पढ़ें : ‘महुवा झरे…’ गाने पर सीएम भूपेश बघेल के साथ झूमे विदेशी कलाकार, खुद को रोक नहीं पाए मंत्रीगण

Facebook



