एलपीएल में गॉल ग्लैडिएटर्स के लिये खेलेंगे अफरीदी, सरफराज

एलपीएल में गॉल ग्लैडिएटर्स के लिये खेलेंगे अफरीदी, सरफराज

एलपीएल में गॉल ग्लैडिएटर्स के लिये खेलेंगे अफरीदी, सरफराज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: September 4, 2020 10:29 am IST

कराची, चार सितंबर (भाषा) पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी और सरफराज अहमद आगामी लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में गॉल ग्लैडिएटर्स के लिये खेलेंगे जिसे पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी क्वेटा ग्लैडिएटर्स के मालिक ने खरीदा था।

क्वेटा ग्लैडिएटर्स के मालिक नदीम उमर ने बुधवार को यहां गॉल ग्लैडिएटर्स की जर्सी का अनवारण करते हुए यह घोषणा की। अफरीदी को टीम का ‘आइकन खिलाड़ी’ चुना गया और पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने उमर को ट्विटर पर शुक्रिया कहा।

इस साल पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस के लिये खेलने वाले 40 साल के खिलाड़ी ने ट्वीट किया, ‘‘गॉल ग्लैडिएटर्स का आइकन खिलाड़ी बनकर गर्व है। मैं नदीम उमर भाई का शुक्रिया करना चाहता हूं और साथ ही उन्हें पाकिस्तान से एलपीएल में टीम खरीदने वाली पहली फ्रेंचाइजी बनने के लिये बधाई देना चाहता हूं। ’’

 ⁠

लंका प्रीमियर लीग का आयोजन 14 नवंबर से छह दिसंबर तक किया जायेगा और श्रीलंकाई बोर्ड ने लीग के सारे अधिकार बेच दिये हैं जिसमें प्रसारण और मीडिया अधिकार शामिल हैं।

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में