एशियाई क्वालिफिकेशन हासिल करने के बाद शैली की नजरें अधिक पदक हासिल करने पर
एशियाई क्वालिफिकेशन हासिल करने के बाद शैली की नजरें अधिक पदक हासिल करने पर
नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) भारतीय लंबी कूद खिलाड़ी शैली सिंह ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालिफिकेशन हासिल करने के बाद कहा कि उनका लक्ष्य अधिक प्रतियोगिताओं में पदक जीतना है।
उत्तर प्रदेश की 21 साल की शैली ने मंगलवार को एक दिवसीय इंडियन ओपन एथलेटिक्स के चेन्नई चरण में महिलाओं की लंबी कूद स्पर्धा में 6.45 मीटर की छलांग के साथ स्वर्ण पदक हासिल की। उन्होंने नये सत्र की शानदार शुरुआत करते हुए एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के क्वालीफिकेशन स्तर 6.41 मीटर को पार किया।
शैली ने कहा, ‘‘ मैं इस सत्र के पहले टूर्नामेंट में 6.45 मीटर की छलांग लगाकर एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप क्वालीफिकेशन स्तर को पार करने से बेहद खुश हूं। पिछली बार जब मैंने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, तो मैं पांचवें स्थान पर रही थी।’’
शैली ने कहा, ‘‘इस साल, मेरी नजर पोडियम फिनिश (पदक हासिल करने) पर है और मैं कड़ी मेहनत कर इसके लिए खुद को तैयार कर रही हूं।’’
इस प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मैं अपने कोचिंग स्टाफ को भी धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने हमेशा मेरी क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रेरित करने के साथ मेरी यात्रा के हर कदम पर समर्थन किया है।’’
भाषा आनन्द
आनन्द

Facebook



