सुदीप के दोहरे शतक के बाद शमी और आकाश की शानदार गेंदबाजी से बंगाल ने बनाया दबदबा
सुदीप के दोहरे शतक के बाद शमी और आकाश की शानदार गेंदबाजी से बंगाल ने बनाया दबदबा
कल्याणी, 23 जनवरी (भाषा) अनुभवी बल्लेबाज सुदीप चटर्जी के पहले दोहरे शतक के बाद मोहम्मद शमी और आकाश दीप की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से बंगाल ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच की पहली पारी में 519 रन बनाने के बाद सेना के 126 रन तक आठ विकेट चटका दिये।
बीते दिन के स्कोर 140 रन से आगे खेलते हुए बायें हाथ के बल्लेबाज चटर्जी ने 318 गेंद की पारी में 209 रन बनाये। यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका 14वां शतक है। उन्होंने इस दौरान छठे विकेट के लिए शाकिर हबीब गांधी (नाबाद 91) के साथ 147 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 500 रन के पार पहुंचाया।
इसके बाद शमी (27 रन पर दो विकेट), आकाश दीप (29 रन पर तीन विकेट) और सूरज सिंधू जायसवाल (31 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से सेना ने 126 रन पर आठ विकेट गंवा दिये।
सेना की टीम बंगाल से 393 रन पीछे हैं और उसके दो विकेट शेष है। टीम पर ऐसे में फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है।
अगरतला में जगदीश सुचित (नाबाद 84) और विकेटकीपर सौरभ रावत ( नाबाद 80) ने सातवें विकेट के लिए 171 रन की नाबाद साझेदारी की, जिससे उत्तराखंड ने त्रिपुरा के खिलाफ पहली पारी में महत्वपूर्ण बढ़त बनाई।
त्रिपुरा ने पहले दिन 266 रन बनाए थे। उत्तराखंड ने 128 रन पर छह विकेट गंवा दिया था लेकिन सुचित और रावत ने लगभग 47 ओवर तक धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी की।
असम की पहली पारी को 247 रन पर समेटने के बाद युवराज सिंह (70) और कप्तान अंकित कुमार (50) ने अर्धशतकों की बदौलत हरियाणा ने फुलंग में खेले जा रहे मुकाबले में तीन विकेट पर 164 रन बना लिये।
असम ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 187 रन से आगे की। हरियाणा के लिए अंशुल कम्बोज ने चार और अमन कुमार ने तीन विकेट लिये।
हरफनमौला जुबैर अली की 101 गेंदों में सात छक्के की मदद से खेली गयी 104 रन की पारी से रेलवे ने नाडियाड में अपनी पहली पारी में 424 रन बनाने के बाद गुजरात पर 249 रन की बढ़त कायम कर ली है।
गुजरात की टीम पहली पारी में 175 रन पर आउट हो गयी। टीम ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 20 रन बना लिये और उसे पारी की हार से बचने के लिए और 229 रन की जरूरत है।
भाषा आनन्द
आनन्द


Facebook


