विश्व पैरा चैंपियनशिप में तीसरा स्वर्ण जीतने के बाद सुमित का लक्ष्य भविष्य में 80 मीटर भाला फेंकना

विश्व पैरा चैंपियनशिप में तीसरा स्वर्ण जीतने के बाद सुमित का लक्ष्य भविष्य में 80 मीटर भाला फेंकना

विश्व पैरा चैंपियनशिप में तीसरा स्वर्ण जीतने के बाद सुमित का लक्ष्य भविष्य में 80 मीटर भाला फेंकना
Modified Date: September 30, 2025 / 10:38 pm IST
Published Date: September 30, 2025 10:38 pm IST

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) सुमित अंतिल मंगलवार को विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे सफल भारतीय बन गए और उन्होंने भाला फेंक में लगातार तीसरा स्वर्ण पदक जीतने के बाद कहा कि वह 80 मीटर के आंकड़े को हासिल करने के लिए प्रयास करेंगे।

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा की स्टैंड में मौजूदगी से उत्साहित 27 वर्षीय सुमित ने पुरुषों के भाला फेंक एफ64 वर्ग का खिताब 71.37 मीटर के चैंपियनशिप रिकॉर्ड थ्रो के साथ जीता।

सुमित ने स्वर्ण पदक जीतने के बाद कहा, ‘‘देखिए हम यह देखने की कोशिश कर रहे हैं कि एक पैरा एथलीट के तौर पर हम कितनी दूरी तक जा सकते हैं क्योंकि मैंने अक्सर सुना है कि एक पैरा एथलीट इतना अच्छा नहीं फेंक सकता। इसलिए हम इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैंने खेलना शुरू किया था तब किसी ने नहीं सोचा था कि एक पैरा एथलीट 70 मीटर फेंक सकता है। अब मैं ऐसा करने में सक्षम हूं इसलिए हम 75 मीटर या 80 मीटर फेंकने की कोशिश करेंगे। भविष्य में जब तक खेलना जारी रहेगा, हम 80 मीटर फेंकने की कोशिश करेंगे।’’

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में