अहान और समर्थ को फेनेस्टा ओपन में जूनियर वर्ग के खिताब
अहान और समर्थ को फेनेस्टा ओपन में जूनियर वर्ग के खिताब
नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) ओडिशा की अहान ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को यहां फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट में लड़कियों के अंडर-16 और अंडर-14 वर्ग में एकल खिताब जीते, जबकि गुजरात के समर्थ साहिता ने लड़कों के अंडर-16 वर्ग में एकल खिताब अपने नाम किया।
अहान ने अंडर-16 वर्ग में तीन घंटे से अधिक समय तक चले कड़े मुकाबले में महाराष्ट्र की ऐश्वर्या जाधव को 7-5, 2-6, 6-1 से हराया।
इसके बाद उन्होंने अंडर-14 वर्ग में महाराष्ट्र की पार्थसारथी मुंधे को 6-4, 6-3 से हराकर दोहरा खिताब जीता।
दूसरी तरफ समर्थ ने लड़कों के अंडर-16 फाइनल में केरल के करण थापा को 6-3, 6-4 से पराजित किया।
भाषा
पंत मोना
मोना

Facebook



