अहमदाबाद डिफेंडर्स ने पीवीएल में कालीकट हीरोज को हराया

अहमदाबाद डिफेंडर्स ने पीवीएल में कालीकट हीरोज को हराया

अहमदाबाद डिफेंडर्स ने पीवीएल में कालीकट हीरोज को हराया
Modified Date: October 10, 2025 / 09:29 pm IST
Published Date: October 10, 2025 9:29 pm IST

हैदराबाद, 10 अक्टूबर (भाषा) अहमदाबाद डिफेंडर्स ने शुक्रवार को प्राइम वॉलीबॉल लीग में गत विजेता कालीकट हीरोज को हराकर शानदार वापसी की।

डिफेंडर्स ने हीरोज के खिलाफ 12-15, 15-12, 15-12, 16-14 के अंतर से जीत हासिल की।

डिफेंडर्स के लिए बत्तूर बत्सुरी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

 ⁠

शॉन टी जॉन की अनुपस्थिति में बत्सुरी ने अहमदाबाद के लिए मुख्य अटैकर की भूमिका निभाई और अपनी टीम को आक्रामक प्रदर्शन करने में मदद की।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में