एआईएफएफ ने राज्यों से कहा, साल में कम से कम चार टूर्नामेंट आयोजित करें

एआईएफएफ ने राज्यों से कहा, साल में कम से कम चार टूर्नामेंट आयोजित करें

  •  
  • Publish Date - May 15, 2024 / 08:15 PM IST,
    Updated On - May 15, 2024 / 08:15 PM IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की विकास समिति ने बुधवार को सुझाव दिया कि राज्यों को देश में खेल की शीर्ष संचालन संस्था द्वारा प्रदान की गई धनराशि के समुचित उपयोग के लिए साल में कम से कम चार टूर्नामेंट आयोजित करने की जरूरत है।

वर्चुअल बैठक के दौरान इस पर चर्चा हुई।

एआईएफएफ के एक बयान में बैठक की अध्यक्षता करने वाले अविजीत पॉल ने कहा, ‘‘जब से विकास समिति का गठन हुआ है, राज्य और एआईएफएफ देश भर में खेल के विकास के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एआईएफएफ की मदद से राज्य पूरे साल खेल की गतिविधियों को बढ़ाने में सफल रहे हैं। हमें उम्मीद है कि इस बार भी हम इसी तरह जारी रखेंगे।’’

एआईएफएफ के कार्यवाहक महासचिव एम सत्यनारायण ने कहा, ‘‘राज्य भारतीय फुटबॉल की रीढ़ हैं। एआईएफएफ की ओर से राज्यों को आवश्यक समर्थन प्रदान करने की नीति ने खेल को आगे बढ़ाने में काफी प्रभाव डाला है। हम प्रगति के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।’’

भाषा

सुधीर नमिता

नमिता