नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने शनिवार को 1970 एशियाई खेलों की कांस्य पदक जीतने वाली टीम के सदस्य सुभाष भौमिक के निधन पर शोक व्यक्त किया जो इस खेल में लंबे जुड़ाव के दौरान खिलाड़ी और कोच दोनों के तौर पर काफी प्रभावशाली रहे।
भौमिक 72 वर्ष के थे।
एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘यह सुनकर काफी दुख हो रहा है कि अपनी पीढ़ी के महान फुटबॉल खिलाड़ियों में से भौमिक दा अब नहीं रहे। भारतीय फुटबॉल के लिये उनका अमूल्य योगदान हमेशा हमारे साथ रहेगा जिसे कभी भुलाया नहीं जायेगा। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनायें। ’’
एआईएफएफ महासचिव कुशल दास ने कहा, ‘‘सुभाष भौमिक अपनी उपलब्धियों से हमेशा जीवंत बने रहेंगे। वह महान फुटबॉलर और बेहतरीन कोच थे जो कई पीढ़ियों के प्रेरणास्रोत रहे। उनके परिवार को मेरी संवेदनायें। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। ’’
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत की नजरें इंडोनेशिया के खिलाफ बड़ी जीत पर ,…
2 hours agoश्रीलंका के चार विकेट पर 210 रन
3 hours agoकई बार अहम को भूलकर टिके रहना होता है :…
3 hours ago