एआईएफएफ ने गोवा में चैंपियन्स लीग मैचों के आयोजन के लिए एएफसी को धन्यवाद दिया

एआईएफएफ ने गोवा में चैंपियन्स लीग मैचों के आयोजन के लिए एएफसी को धन्यवाद दिया

एआईएफएफ ने गोवा में चैंपियन्स लीग मैचों के आयोजन के लिए एएफसी को धन्यवाद दिया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: May 4, 2021 12:02 pm IST

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने शीर्ष स्तर की एएफसी चैंपियन्स लीग के ग्रुप ई मैचों की मेजबानी का मौका देने के लिए एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) को धन्यवाद दिया।

ग्रुप ई के सभी मैचों का आयोजन गोवा के मडगांव के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में किया गया। भारतीय क्लब एफसी गोवा ने भी इसमें हिस्सा लिया।

एआईएफएफ ने बयान में कहा, ‘‘अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ 14 से 29 अप्रैल तक गोवा में एएफसी चैंपियन्स लीग 2021 के ग्रुप ई मैचों की सफलतापूर्वक मेजबानी करने की एआईएफएफ की क्षमता में विश्वास और समर्थन के लिए एशियाई फुटबॉल महासंघ का आभारी है।’’

 ⁠

एआईएफएफ ने मैचों के आयोजन में समर्थन के लिए केंद्र और राज्य सरकारों का भी आभार जताया।

बयान के अनुसार, ‘‘एआईएफएफ गोवा सरकार और उसके मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के अलावा गोवा फुटबॉल संघ (जीएफए) के अध्यक्ष चर्चिल अलेमाओ और जीएफए की कार्यकारी समिति के सभी सदस्यों की भारतीय फुटबॉल की आगे बढ़ने और मुश्किल समय में इस तरह की सफलता हासिल करने में मदद के लिए सराहना करता है।’’

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में