एआईटीए ने श्रीराम बालाजी को डेविस कप टीम से बाहर किया

एआईटीए ने श्रीराम बालाजी को डेविस कप टीम से बाहर किया

एआईटीए ने श्रीराम बालाजी को डेविस कप टीम से बाहर किया
Modified Date: December 23, 2025 / 05:53 pm IST
Published Date: December 23, 2025 5:53 pm IST

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) की चयन समिति ने नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले डेविस कप मुकाबले के लिए मंगलवार को एन श्रीराम बालाजी को टीम से बाहर कर दिया लेकिन बाकी खिलाड़ियों का चयन उम्मीद के मुताबिक रहा।

पहले दौर का क्वालीफायर मुकाबला सात और आठ फरवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा।

एकल में भारत की चुनौती की अगुवाई सुमित नागल करेंगे जबकि टीम में युगल विशेषज्ञ युकी भांबरी के साथ दक्षिणेश्वर सुरेश और करण सिंह भी शामिल हैं।

 ⁠

अनुभवी युगल खिलाड़ी बालाजी को टीम से बाहर कर दिया गया है। चयन समिति ने लंबी अवधि की योजना के तहत आगे बढ़ने का फैसला किया है।

इस फैसले के बारे में बताते हुए भारतीय कप्तान रोहित राजपाल ने कहा कि चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों में निवेश करना चाहते थे।

राजपाल ने पीटीआई से कहा, ‘‘चयन समिति को लगा कि अब भविष्य की ओर देखने का समय आ गया है। श्रीराम बालाजी भारतीय टेनिस के लिए बहुत अच्छे खिलाड़ी रहे हैं लेकिन ऐसा महसूस हुआ कि वह थोड़े नरम पड़ गए हैं और हमें ऐसे खिलाड़ियों को तैयार करने की जरूरत है जो टीम को आगे ले जा सकें।’’

इस स्थिति में युकी युगल में ऋत्विक बोलिपल्ली के साथ खेलेंगे।

इस मुकाबले के लिए रिजर्व खिलाड़ी के रूप में आर्यन शाह, बाएं हाथ के अनिरुद्ध चंद्रशेखर और दिग्विजय सिंह को नामित किया गया है।

स्थानीय खिलाड़ी प्रज्जवल देव और युवा खिलाड़ी अर्नव पपार्कर को भी अभ्यास साझेदार के तौर पर ट्रेनिंग शिविर में बुलाया जाएगा।

टीम: सुमित नागल, दक्षिणेश्वर सुरेश, करण सिंह, युकी भांबरी और ऋत्विक बोलिपल्ली।

रिजर्व खिलाड़ी: आर्यन शाह, अनिरुद्ध चंद्रशेखर और दिग्विजय सिंह।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में