अजितेष और करणदीप ताइपे में संयुक्त 21वें स्थान पर

अजितेष और करणदीप ताइपे में संयुक्त 21वें स्थान पर

अजितेष और करणदीप ताइपे में संयुक्त 21वें स्थान पर
Modified Date: September 28, 2024 / 07:08 pm IST
Published Date: September 28, 2024 7:08 pm IST

ताइपे, 28 सितंबर (भाषा) अजितेष संधू और करणदीप कोचर एशियाई टूर के 10 लाख डॉलर इनाम यींगदर टीपीसी गोल्फ टूर्नामेंट में तीन दौर के बाद संयुक्त रूप से 21वें स्थान पर हैं।

अजितेष और करणदीप दोनों का कुल स्कोर आठ अंडर है।

अजितेष ने तीन दौर में 67, 72 और 69 का स्कोर बनाया जबकि करणदीप का स्कोर 67, 68 और 73 रहा।

 ⁠

इन दोनों के अलावा कट हासिल करने वाले दो अन्य भारतीय शिव कपूर (68-70-72) और युवराज संधू (65-71-74) हैं।

राशिद खान, एसएसपी चौरसिया, गगनजीत भुल्लर और वरूण चोपड़ा कट हासिल करने में नाकाम रहे।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में