अखिल रबिंद्र यूरोपीय जीटी4 सीरीज में आठवें स्थान पर रहे

अखिल रबिंद्र यूरोपीय जीटी4 सीरीज में आठवें स्थान पर रहे

अखिल रबिंद्र यूरोपीय जीटी4 सीरीज में आठवें स्थान पर रहे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: October 4, 2022 3:30 pm IST

बेंगलुरू, चार अक्टूबर (भाषा) यूरोपीय जीटी4 सीरीज ग्रिड में भाग ले रहे एकमात्र भारतीय अखिल रबिंद्र ने चालकों के सिल्वर वर्ग में 88 अंकों के साथ आठवें स्थान पर रहकर अपने सत्र का समापन किया।

इस 26 वर्षीय भारतीय चालक ने सर्किट बार्सिलोना में छठे राउंड में भाग लेकर सत्र का समापन किया। वह इस राउंड की सिल्वर वर्ग की दो रेस में 14वें और 11वें स्थान पर रहे।

अखिल अपने सह चालक टॉम लैनिंग के साथ टीम रेसिंग स्पिरिट ऑफ लेमन के लिए एस्टन मार्टिन वैंटेज जीटी4 कार चलाते हैं। अखिल और लैनिंग की टीम सिल्वर वर्ग की टीम तालिका में कुल मिलाकर चौथे स्थान पर रही।

 ⁠

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में