अल्बानिया ने यूएफा नेशन्स लीग मुकाबलों में रूस से खेलने से इनकार किया

अल्बानिया ने यूएफा नेशन्स लीग मुकाबलों में रूस से खेलने से इनकार किया

अल्बानिया ने यूएफा नेशन्स लीग मुकाबलों में रूस से खेलने से इनकार किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: February 28, 2022 1:27 pm IST

तिराना, 28 फरवरी (एपी) अल्बानिया सरकार युक्रेन पर हमले के बाद रूस के खिलाफ किसी भी तरह के खेल संबंध नहीं रखने के यूरोपीय देशों के अभियान में शामिल हो गई है।

अल्बानिया का यह कदम महत्वपूर्ण है क्योंकि पुरुष फुटबॉल में उसकी राष्ट्रीय टीम उन टीम में शामिल है जिन्हें आधिकारिक प्रतियोगिताओं में जल्द ही रूस का सामना करना है।

अल्बानिया को यूएफा नेशन्स लीग प्रतियोगिता के ग्रुप चरण में तिराना में दो जून को रूस की मेजबानी करनी है। दोनों टीम के बीच 13 जून को दूसरे चरण का मुकाबला होना है लेकिन यूएफा ने शुक्रवार को कहा कि रूस की टीम को मुकाबलों की मेजबानी के लिए तटस्थ स्थान ढूंढना होगा।

 ⁠

अल्बानिया के विदेश मंत्री ओल्टा जाका ने रविवार को कहा, ‘‘अल्बानिया रूस महासंघ के साथ किसी खेल में हिस्सा नहीं लेगा जब तक कि वे युक्रेन से हट नहीं जाते।’’

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में