अल्काराज और होल्गर रूण फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में

अल्काराज और होल्गर रूण फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में

अल्काराज और होल्गर रूण फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में
Modified Date: May 31, 2025 / 11:17 am IST
Published Date: May 31, 2025 11:17 am IST

पेरिस, 31 मई (एपी) गत चैंपियन कार्लोस अल्काराज़ ने चार सेट तक चले संघर्ष पूर्ण मुकाबले में जीत दर्ज करके होल्गर रूण के साथ फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के चौथे दौर में प्रवेश किया।

अल्काराज ने रात के सत्र में खेले गए मैच में बोस्निया के 33 वर्षीय खिलाड़ी दामिर दजुमुर को 6-1, 6-3, 4-6, 6-4 से हराया। यह पहला अवसर था जबकि स्पेन के दूसरी वरीयता प्राप्त अल्काराज बोस्निया के खिलाड़ी के खिलाफ खेल रहे थे। उन्होंने स्वीकार किया कि इस मैच में जीत हासिल करना आसान नहीं था।

अल्काराज ने कहा, ‘‘आज मुझे काफी परेशानी हुई। पहले दो सेट में मैंने नियंत्रण बनाए रखा था लेकिन इसके बाद उसने आक्रामक होकर खेलना शुरू कर दिया। यह मेरे लिए वास्तव में मुश्किल था।’’

 ⁠

चौथे दौर में उनका सामना बेन शेल्टन से होगा।

इस बीच डेनमार्क के 10वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी रूण ने फ्रांस के क्वेंटिन हेलिस को पांच सेट तक चले मैच में 4-6, 6-2, 5-7, 7-5, 6-2 से हराकर चौथे दौर में जगह बनाई।

रूण ने इस दौरान एक दर्शक को बाहर करने की अपील भी की जो लगातार उन पर चिल्ला रहा था।

चौथे दौर में उनका मुकाबला इटली के आठवीं वरीयता प्राप्त लोरेंजो मुसेट्टी से होगा।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में