अलफिया पठान, गीतिका को स्वर्ण, भारत को एलोरडा कप में 14 पदक |

अलफिया पठान, गीतिका को स्वर्ण, भारत को एलोरडा कप में 14 पदक

अलफिया पठान, गीतिका को स्वर्ण, भारत को एलोरडा कप में 14 पदक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : July 4, 2022/8:06 pm IST

नयी दिल्ली, चार जुलाई ( भाषा ) मौजूदा युवा विश्व चैम्पियन अलफिया पठान और गीतिका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कजाखस्तान के नूर सुल्तान में पहले एलोरडा मुक्केबाजी कप में स्वर्ण पदक जीता ।

भारत की जमुना बोरो और कलाइवानी श्रीनिवासन को रजत पदक से संतोष करना पड़ा ।

भारत ने दो स्वर्ण, दो रजत और दस कांस्य पदक समेत कुल 14 पदक अपने नाम किये ।

अलफिया ने 2016 की विश्व चैम्पियन लज्जत कुंगेइबायेवा को महिलाओं के 81 किलो फाइनल में 5 . 0 से हराया । वहीं गीतिका ने कलाइवानी को महिलाओं के 48 किलो वर्ग में 4 . 1 से मात दी ।

दोनों को जीत के साथ 700 डॉलर मिले । रजत पदक विजेता को 400 और कांस्य पदक विजेता को 200 डॉलर मिले ।

जमुना को उजबेकिस्तान की नाइजिना उक्तामोवा ने 54 किलो वर्ग में 5 . 0 से हराया ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers