IND vs HK: इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर, पिछले कुछ समय से कर रहे खराब प्रदर्शन

IND vs HK: इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर, पिछले कुछ समय से कर रहे खराब प्रदर्शन : All eyes be on virat and rohit,poor performance for some time

IND vs HK: इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर, पिछले कुछ समय से कर रहे खराब प्रदर्शन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: August 31, 2022 7:23 pm IST

नई दिल्ली । एशिया कप 2022 में आज भारतीय टीम की भिड़ंत हॉन्ग कॉन्ग के साथ है। दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला शाम 7.30 बजे से दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर पहली जीत दर्ज कर चुकी है। इस मुकाबले में टीम इंडिया की कमान जहां अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के हाथों में है। वहीं हॉन्ग कॉन्ग की अगुवाई निजाकत खान कर रहे हैं।

भारतीय फैंस की नजर कैप्टन रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली के प्रदर्शन पर रहेगी। ये तीनों ही बल्लेबाज अपने नाम के अनुरूप पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे थे। राहुल ग्रीन टीम के खिलाफ जहां खाता भी नहीं खोल पाए. वहीं शर्मा महज 12 रन बनाकर आउट हुए थे। कोहली ने जरुर 35 रन बना। हालांकि इस दौरान वह भी मैदान में संघर्ष करते हुए नजर आए थे।

 ⁠

लेखक के बारे में