पाक के सभी खिलाड़ियों को परीक्षण नेगेटिव आया, शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका रवाना होगी टीम

पाक के सभी खिलाड़ियों को परीक्षण नेगेटिव आया, शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका रवाना होगी टीम

पाक के सभी खिलाड़ियों को परीक्षण नेगेटिव आया, शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका रवाना होगी टीम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: March 25, 2021 10:33 am IST

कराची, 25 मार्च (भाषा) पाकिस्तान क्रिेकेट टीम के सभी 22 सदस्यों और 13 अधिकारियों का कोविड-19 के लिये किया गया परीक्षण गुरुवार को नेगेटिव आया तथा टीम दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे दौरे के लिये शुक्रवार को रवाना होगी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दौरे से पहले सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों का चार बार कोविड-19 का परीक्षण करवाया। शुरू में एक खिलाड़ी हसन अली का परीक्षण पॉजीटिव आया था लेकिन उनके बाद के तीन परीक्षण नेगेटिव रहे थे।

पाकिस्तान आईसीसी पुरुष विश्व कप सुपर लीग के तहत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो से सात अप्रैल के बीच तीन वनडे और फिर 10 से 16 अप्रैल तक चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा।

 ⁠

इसके बाद पाकिस्तानी टीम जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी जहां वह तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय के अलावा दो टेस्ट मैच भी खेलेगी।

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में