साल्सबर्ग के सभी फुटबॉलर अब कोरोना जांच में नेगेटिव

साल्सबर्ग के सभी फुटबॉलर अब कोरोना जांच में नेगेटिव

साल्सबर्ग के सभी फुटबॉलर अब कोरोना जांच में नेगेटिव
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: November 10, 2020 10:29 am IST

साल्सबर्ग, 10 नवंबर ( एपी ) साल्सबर्ग के सभी फुटबॉलर कोरोना वायरस जांच में अब नेगेटिव पाये गए हैं जबकि आस्ट्रियाई क्लब फुटबॉल चैम्पियन टीम के छह खिलाड़ी पहले पॉजिटिव पाये गए थे ।

इसके बाद साल्सबर्ग ने अपने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम से जुड़ने से रोक दिया था । सोमवार को दोबारा की गई जांच में नतीजे नेगेटिव पाये गए ।

क्लब ने मंगलवार को कहा कि वे पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि एक ही लैब में दो अलग अलग नतीजे कैसे आये ।

 ⁠

क्लब के व्यवसाय प्रबंधक स्टीफन रीटर ने एक बयान में कहा ,‘‘ हम मौजूदा प्रतिबंधों को खत्म करने के लिये हरसंभव प्रयास करेंगे ताकि हमारे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देश के लिये खेल सकें । उम्मीद है कि उन पर लगाया गया यात्रा संबंधी प्रतिबंध जल्दी वापिस लिया जायेगा ।’’

एपी मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में