भारत के खिलाफ मैच से पहले एलीसा हीली को ऑस्ट्रेलियाई टीम की गहराई से मिला आत्मविश्वास
भारत के खिलाफ मैच से पहले एलीसा हीली को ऑस्ट्रेलियाई टीम की गहराई से मिला आत्मविश्वास
कोलंबो, आठ अक्टूबर (भाषा) ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलीसा हीली ने महिला विश्व कप में भारत के खिलाफ आगामी बड़े मुकाबले पर अपनी नजरें गड़ा दी हैं और टीम की सभी विभागों में अविश्वसनीय गहराई पर भरोसा जताया है।
गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को पाकिस्तान को 107 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
यह जीत बेथ मूनी के शानदार शतक और निचले क्रम की बल्लेबाज एलेना किंग के साथ उनकी रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत हासिल हुई क्योंकि टीम एक समय 76 रन पर सात विकेट गंवाने के बाद संकट में थी।
हीली ने मैच के बाद कहा, ‘‘हम कल किसी नए स्थान पर जाकर भारत से खेलेंगे। हमें किसी नए स्थान पर जाकर खुद को उसके लिए तैयार करना होगा। मेरा मतलब है कि इसका श्रेय हमारी टीम की गहराई को जाता है। हम इस बारे में बहुत बात करते हैं कि हमारी टीम में हर कोई कैसे योगदान दे सकता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम बल्ले और गेंद से साझेदारियों के बारे में बहुत बात करते हैं और मुझे लगता है कि हम निचले क्रम में साझेदारियां शायद थोड़ी देर से बना रहे हैं। इसलिए हमारे शीर्ष क्रम को इस पर विचार करना चाहिए कि अगर हमें मौका मिलता है तो हम बड़ा स्कोर बना सकते हैं।’’
सात बार की चैंपियन टीम रविवार को विशाखापत्तनम में भारत से खेलेगी जहां टूर्नामेंट का सह मेजबान गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा।
हीली ने मूनी की जमकर तारीफ की जिन्होंने शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट पर 221 रन तक पहुंचाया।
हीली ने कहा, ‘‘दो अंक। हम आगे बढ़ेंगे। मुझे लगता है… यह शायद सबसे अच्छी पारियों में से एक है जो मैंने उसे (मूनी) खेलते हुए देखा है। इसमें कोई संदेह नहीं कि यह सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है।’’
मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मूनी ने स्वीकार किया कि टीम मुश्किल स्थिति में थी।
उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं अंत में बल्लेबाजी कर रही थी तो जाहिर है हम थोड़ी मुश्किल स्थिति में थे। इसलिए मैंने बाहर बैठे लोगों से काफी सवाल पूछे कि मुझे क्या करना चाहिए। लेकिन अंत में किम गार्थ और एलेना किंग के रूप में हमें कुछ अच्छी साझेदारियां मिलीं।’’
भारत और बांग्लादेश से हारने के बाद मौजूदा टूर्नामेंट में यह पाकिस्तान की लगातार तीसरी हार थी।
पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने कहा, ‘‘पहली पारी में 20 ओवर के बाद हम शीर्ष पर थे। उसके बाद बेथ मूनी ने अच्छा खेला और हमारी खिलाड़ियों की ऊर्जा कम हो गई और हमें सुधार करने की जरूरत है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप 20 ओवर में शीर्ष पर हैं तो आपको आखिरी गेंद तक शीर्ष पर बने रहना होगा। हमें आखिरी गेंद तक (पहले 20 ओवरों जैसी) ऊर्जा की जरूरत है। जिस तरह से उन्होंने खेला उसे देखना शानदार था।’’
भाषा सुधीर
सुधीर

Facebook



