अमनदीप द्राल ने चेक लेडीज ओपन में बढ़त हासिल की, हिताशी की भी अच्छी शुरूआत

अमनदीप द्राल ने चेक लेडीज ओपन में बढ़त हासिल की, हिताशी की भी अच्छी शुरूआत

अमनदीप द्राल ने चेक लेडीज ओपन में बढ़त हासिल की, हिताशी की भी अच्छी शुरूआत
Modified Date: June 20, 2025 / 09:06 pm IST
Published Date: June 20, 2025 9:06 pm IST

बेरॉन (चेक गणराज्य), 20 जून (भाषा) भारतीय गोल्फर अमनदीप द्राल ने टिपस्पोर्ट चेक लेडीज ओपन में शानदार शुरूआत करते हुए पहले दौर में आठ अंडर 64 का बेहतरीन कार्ड खेलकर बढ़त हासिल की।

सत्र के अपने दूसरे लेडीज यूरोपीय टूर (एलईटी) टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही अमनदीप ने एलईटी पर अपना सर्वश्रेष्ठ कार्ड बनाया। अक्टूबर 2023 से वह अभी तक टूर पर कट हासिल नहीं कर पाई हैं।

एलईटी टूर्नामेंट की पूर्व उप विजेता अमनदीप 2024 टूर में किसी भी प्रतियोगिता में कट नहीं हासिल कर सकी और अपना कार्ड गंवा बैठी।

 ⁠

वह पिछले हफ्ते बेल्जियम में खेली थीं लेकिन कट से चूक गईं।

अन्य भारतीयों में हिताशी बख्शी ने चार अंडर 68 से अच्छी शुरूआत की जिससे वह संयुक्त 12वें स्थान पर बनी हुई हैं। अवनि प्रशांत एक अंडर 71 के कार्ड से संयुक्त 43वें स्थान पर हैं।

त्वेसा मलिक संयुक्त 67वें, स्नेहा सिंह संयुक्त 96वें और वाणी कपूर संयुक्त 110वें स्थान पर बनी हुई हैं।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में