लाहौर, नौ मई (भाषा) पाकिस्तान के क्रिकेट अधिकारियों ने गुरुवार को राहत की सांस ली जब आयरलैंड के वाणिज्य दूतावास ने तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को वीजा जारी कर दिया। आमिर के 12 मई को डबलिन में दूसरे टी20 अंतराष्ट्रीय से पहले पाकिस्तान टीम से जुड़ने की उम्मीद है।
पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच तीन मैच की टी20 श्रृंखला का पहला मैच शुक्रवार को खेला जाएगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक सूत्र ने बताया कि बोर्ड को आमिर को वीजा मिलने की जानकारी दे दी गई है और वे बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज की यात्रा का इंतजाम कर रहे हैं।
आमिर अभी लाहौर में हैं जबकि बाकी टीम मंगलवार (सात मई) को श्रृंखला के लिए डबलिन रवाना हो गई।
भाषा सुधीर पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)