अमित और सचिन ने स्वर्ण पदक जीते, निकहत को रजत

अमित और सचिन ने स्वर्ण पदक जीते, निकहत को रजत

  •  
  • Publish Date - February 11, 2024 / 08:57 PM IST,
    Updated On - February 11, 2024 / 08:57 PM IST

सोफिया (बुल्गारिया), 11 फरवरी (भाषा) विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता अमित पंघाल और सचिन सिवाच ने 75वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी प्रतियोगिता में रविवार को यहां स्वर्ण पदक जीते जबकि निकहत जरीन और तीन अन्य भारतीयों को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

विश्व चैंपियनशिप 2019 के रजत पदक विजेता पंघाल (51 किग्रा) ने पुरुषों के फ्लाईवेट फाइनल में कजाकिस्तान के संझार ताशकेनबे पर 5-0 से शानदार जीत दर्ज की।

विश्व युवा चैंपियन सचिन (57 किग्रा) ने उज्बेकिस्तान के शेखज़ोद मुजाफारोव को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने पिछली बार इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया था।

हालांकि दो बार की विश्व चैंपियन ज़रीन (50 किग्रा), अरुंधति चौधरी (66 किग्रा), बरुण सिंह शगोलशेम (48 किग्रा) और रजत (67 किग्रा) को अपने-अपने मुकाबलों में हार के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

ज़रीन उज्बेकिस्तान की 20 वर्षीय सबीना बोबोकुलोवा से हार गईं। राष्ट्रीय चैंपियन अरुंधति को मौजूदा विश्व चैंपियन चीन की लियू यांग से 1-4 से जबकि बरुण को किर्गिस्तान के खोडज़िएव अनवरज़ान से हार का सामना करना पड़ा।

सेमीफाइनल में वॉकओवर पाने वाले रजत कजाकिस्तान के बेखबाउव दुलत से 2-3 के मामूली अंतर से हार गए।

भाषा

पंत

पंत