आनंद ने कास्परोव को हराया | Anand beats Kasparov

आनंद ने कास्परोव को हराया

आनंद ने कास्परोव को हराया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : July 10, 2021/4:16 pm IST

जगरेब, 10 जुलाई (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने शनिवार को यहां क्रोएशिया ग्रां शतरंज टूर की ब्लिट्ज स्पर्धा के चौथे दौर में पूर्व विश्व चैम्पियन गैरी कास्परोव पर जीत हासिल की।

सफेद मोहरों से खेलते हुए चेन्नई के इस अनुभवी खिलाड़ी आनंद ने ‘सिसिलियन नाजदोर्फ वैरिएशिन गेम’ में 30 चाल में कास्परोव को शिकस्त दी।

शीर्ष भारतीय खिलाड़ी को हालांकि पांचवें दौर में शीर्ष वरीय रूस के इयान नेपोमनियाच्ची से हार का सामना करना पड़ा।

वह पांच दौर के बाद 11.5 अंक लेकर छठे स्थान पर हैं।

आनंद की ब्लिट्ज स्पर्धा में शुरूआत हार से हुई जिसमें नीदरलैंड के जीएम अनीश गिरी ने उन्हें पराजित किया। इसके बाद आनंद ने वापसी करते हुए पोलैंड के जान क्रिस्तोफ डुडा को मात दी।

तीसरे दौर में उन्होंने फ्रांस के जीएम मैक्सिम वाचियर लाग्रेव से अंक बांटे।

पूर्व विश्व चैम्पियन आनंद रैपिड वर्ग में नौ अंक से सातवें स्थान पर रहे। उन्होंने इसमें दो जीत हासिल की जबकि पांच बाजियां ड्रा खेली और दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers