अंजुम , ऐश्वर्य तीसरे ओलंपिक क्वालीफिकेशन ट्रायल में शीर्ष |

अंजुम , ऐश्वर्य तीसरे ओलंपिक क्वालीफिकेशन ट्रायल में शीर्ष

अंजुम , ऐश्वर्य तीसरे ओलंपिक क्वालीफिकेशन ट्रायल में शीर्ष

:   Modified Date:  May 15, 2024 / 03:23 PM IST, Published Date : May 15, 2024/3:23 pm IST

भोपाल, 15 मई ( भाषा ) अंजुम मुद्गिल और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने ओलंपिक चयन ट्रायल टी3 क्वालीफिकेशन दौर में महिलाओं और पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस क्वालीफिकेशन में पहला स्थान हासिल किया ।

नीलिंग, प्रोन और स्टैंडिंग पोजिशंस में 20 शॉट के बाद अंजुम का स्कोर 600 में से 592 था । वहीं ऐश्वर्य ने 590 स्कोर किया ।

पांच निशानेबाजों का फाइनल बृहस्पतिवार को होगा ।

महिलाओं की थ्री पोजिशन में भारत की नंबर एक निशानेबाज और विश्व रिकॉर्डधारी सिफत कौर सामरा दूसरे स्थान पर रही । आशी चौकसी, निश्छल और श्रियांका साडंगी 585 स्कोर करके उनके बाद रहीं ।

पुरूषों की थ्री पोजिशंस में स्वप्निल कुसाले 587 का स्कोर करके दूसरे स्थान पर रहे । अखिल श्योराण तीसरे, चैन सिंह चौथे और नीरज कुमार पांचवें स्थान पर रहे ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers