अंकित गुलिया को अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक
अंकित गुलिया को अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक
एलेक्जेंड्रिया (मिस्र), 25 फरवरी (भाषा) भारतीय ग्रीको रोमन पहलवान अंकित गुलिया (72 किग्रा) ने यहां इब्राहिम मुस्तफा रैंकिंग सीरीज कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता।
जॉर्जिया के ओटार अबुलदज़े से 9-0 से हारने वाले 19 वर्षीय अंकित ने रेपेचेज दौर में किर्गिस्तान के नूरझिगिट केनेशबेक उलु को 9-0 से हराया।
इसके बाद ओलंपिक चैंपियन मोहम्मदरेज़ा अब्दोलहामिद गेरेई के चोट के कारण कांस्य पदक मैच से हटने के बाद भारतीय पहलवान ने पदक जीता।
भारत का यह वर्तमान प्रतियोगिता में पहला पदक है।
भाषा पंत
पंत

Facebook



