उनादकर की अगुआई वाली अनमोल किंग्स हलार ने एसपीएल का पहला मैच जीता

उनादकर की अगुआई वाली अनमोल किंग्स हलार ने एसपीएल का पहला मैच जीता

उनादकर की अगुआई वाली अनमोल किंग्स हलार ने एसपीएल का पहला मैच जीता
Modified Date: June 8, 2025 / 10:14 am IST
Published Date: June 8, 2025 10:14 am IST

राजकोट, आठ जून (भाषा) भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की अगुवाई वाली अनमोल किंग्स हलार ने यहां सौराष्ट्र प्रो टी20 लीग (एसपीएल) के उद्घाटन मैच में आर्यन सोरथ लायंस को छह विकेट से हरा दिया।

आर्यन सोरठ लायंस ने कप्तान प्रेरक मांकड़ के 44 गेंदों पर 66 रन की मदद से 20 ओवर में आठ विकेट पर 162 रन बनाए। अनमोल किंग्स हलार ने चार विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

अनमोल किंग्स की तरफ से सिद्धांत राणा ने 38 गेंदों पर तीन चौकों और छह छक्कों की मदद से 68 रन जबकि पार्श्वराज राणा ने 38 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 58 रन बनाए।

 ⁠

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में