शारजाह मास्टर्स शतरंज में निकोलस थियोडोरोउ से हारे अर्जुन एरिगेसी

शारजाह मास्टर्स शतरंज में निकोलस थियोडोरोउ से हारे अर्जुन एरिगेसी

शारजाह मास्टर्स शतरंज में निकोलस थियोडोरोउ से हारे अर्जुन एरिगेसी
Modified Date: May 17, 2024 / 11:50 am IST
Published Date: May 17, 2024 11:50 am IST

शारजाह, 17 मई (भाषा ) भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी शारजाह मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दौर में यूनान के निकोल थियोडोरोउ से हार गए ।

उन्होंने हालांकि तीसरे दौर में स्विटजरलैंड के निकोलाइ काचेरावा को हराया और लाइव रेटिंग में आठवें स्थान पर बने हुए हैं ।

भारत के अराविंद चिदंबरम ने अजरबैजान के मुरादली मुहम्मद को हराया ।

 ⁠

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में