भोपाल, 28 फरवरी (भाषा) भारत के शीर्ष राइफल निशानेबाजों ने राष्ट्रीय चयन ट्रायल में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा जब बुधवार को यहां पेरिस ओलंपिक कोटा धारक अर्जुन बबूता ने लगातार दूसरा खिताब जीता जबकि एशियाई खेलों में तीन पदक जीतने वाली आशी चौकसी ने जीत के दौरान विश्व रिकॉर्ड से बेहतर स्कोर बनाया।
अर्जुन ने पुरुष 10 मीटर एयर राइफल टी4 फाइनल में 252.5 अंक जुटाए जो दिव्यांश सिंह पंवार के 253.7 अंक के विश्व रिकॉर्ड से सिर्फ 1.2 अंक कम हैं। अर्जुन ने मंगलवार को टी3 ट्रायल जीतने के दौरान विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
टी3 में तीसरे स्थान पर रहे तमिलनाडु के श्री कार्तिक साबरी राज (252.2) ने दूसरा जबकि राजस्थान के यशवर्धन ने 230.8 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
महिला 25 मीटर एयर पिस्टल टी4 में एशियाई खेलों की पूर्व चैंपियन राही सरनोबत ने फाइनल में 33 हिट के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने क्वालीफिकेशन में 583 अंक जुटाए थे।
पंजाब की जसप्रीत कौर 30 हिट के साथ दूसरे जबकि एयर इंडिया की अनु राज सिंह 27 हिट के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
स्थानीय खिलाड़ी आशी ने इसके बाद महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन टी4 स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रो पोजीशन में सिर्फ एक और स्टैंडिंग पोजीशन में दो अंक के साथ सिर्फ तीन अंक गंवाते हुए 597 का शानदार स्कोर बनाया।
आशी ने नॉर्वे की जेनी स्टेन और अमेरिका की सागेन मेडेलेना के मौजूदा संयुक्त विश्व रिकॉर्ड से एक अंक अधिक जुटाया।
आशी ने फाइनल में 461.8 अंक के साथ खिताब जीता। केरल की विदारसा विनोद 457.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। हरियाणा की हिमानी पूनिया ने तीसरा स्थान हासिल किया।
भाषा सुधीर पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)