Asia Cup 2022 : हांगकांग के खिलाफ पाकिस्तान की बड़ी जीत, 155 रन से दी शिकस्त, सुपर-4 में पहुंचा पाक

Asia Cup 2022: Big win for Pakistan against Hong Kong

Asia Cup 2022 : हांगकांग के खिलाफ पाकिस्तान की बड़ी जीत, 155 रन से दी शिकस्त, सुपर-4 में पहुंचा पाक
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: September 2, 2022 10:26 pm IST

पाकिस्तान ने एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को हांगकांग को 155 रन से हराया । पाकिस्तान में पूल-ए के अपने अंतिम मैच मे ंहॉन्गकॉन्ग को 38 रनों पर ऑलआउट कर दिया। हॉन्गकॉन्ग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने 20 ओवर में दो विकेट पर 193 रन बनाए। जवाब में हॉन्गकॉन्ग की टीम 10.4 ओवर में 38 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान की टी20 में यह सबसे बड़ी जीत है। उसकी पिछली बड़ी जीत वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 में कराची स्टेडियम में 143 रन की थी। पाकिस्तान ने इस जीत के साथ ही सुपर-4 में अपनी जगह बनाई। वहां उसका पहला मुकाबला भारत से रविवार को होगा। दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। भारत ने पिछले रविवार को उसे पांच विकेट से हराया था।

 

 

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।