Asia Cup 2022 IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ लड़खड़ाई टीम इंडिया, 89 पर गिरे 3 विकेट
Asia Cup 2022 IND vs PAK: एशिया का बादशाह बनने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर जंग जारी है।
IND vs PAK Asia Cup 2022
Asia Cup 2022 IND vs PAK: एशिया का बादशाह बनने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर जंग जारी है। तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने एशिया कप के मुकाबले में पाकिस्तान को 19.5 ओवर में 10 विकेट पर 147 रन ही बनाने दिए। इस तरह भारत को मैच जीतने के लिए 148 रन का टारगेट मिला है। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया लड़खड़ गई है। विराट कोहली 35 रन बनाकर पवेलिनय लौट गए। वहीं अब तक 89 पर 3 विकेट गिर चुके हैं।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। भारत की ओर से रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान खेल रहे हैं।
कोहली का कैच ड्रॉप
विराट कोहली को जीवनदान मिला है। नसीम शाह की बॉल पर विराट का एक कठिन कैच दूसरी स्लिप में खड़े फखर जमां ने टपका दिया है। अब देखना होगा कि कोहली इस जीवनदान का कितना फायदा उठाते हैं।
केएल राहुल आउट
भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही है। केएल राहुल पहले ओवर की दूसरी ही बॉल पर बोल्ड हो गए। राहुल को नसीम शाह ने आउट किया। वह अपना खाता भी नहीं खोल सके।
35 रन बनाकर पवेलियन लौटे कोहली
विराट कोहली 35 रन बनाकर पवेलिनय लौट गए। वहीं अब तक 89 पर 3 विकेट गिर चुके हैं।

Facebook



