Asia Cup 2023 Pak vs SL Live Match : पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस के समय कर दी ये बड़ी गलती, टीम के इस खिलाड़ी को अचानक करना पड़ा बाहर, जानें क्यों…
Asia Cup 2023 Pak vs SL Live Match: टॉस के वक्त बाबर ने प्लेइंग इलेवन में फखर को शामिल किया और इमाम को बाहर कर दिया।
Statement regarding players of Babar Azam team
Asia Cup 2023 Pak vs SL Live Match : कोलंबो। आज पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका एशिया कप 2023 सुपर-4 का 5वां मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई। तो वहीं इस मैच को जीतना पाकिस्तान के लिए बेहद ही जरूरी है। अगर आज पाकिस्तान जीती तो फाइनल में एंट्री मिल जाएगी और फाइनल फिर भारत के साथ खेलेगी।
Asia Cup 2023 Pak vs SL Live Match : श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस के समय ही टीम में बड़ा बदलाव किया है। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के लिए कप्तान बाबर आजम ने जिस प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया था। उसमें फखर जमां को बाहर का रास्ता दिखाया था और इमाम उल हक को जगह मिली थी, लेकिन टॉस के वक्त उन्होंने प्लेइंग इलेवन में फखर को शामिल किया और इमाम को बाहर कर दिया।
बता दें कि अब्दुल शफीक को भी अचानक टीम में जगह मिली है, जबकि सऊद शकील को मौका नहीं दिया है। इससे पता चलता है कि कप्तान बाबर ने एक दिन पहले जिस प्लेइंग इलेवन का ऐलान हड़बड़ी में किया था, जिसे बाद में उन्हें बदलना पड़ गया।
पाकिस्तान प्लेइंग-11
फखर जमां, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान

Facebook



