Asia Cup 2023 Super-4 : भारत-पाकिस्तान मैच से पहले आया बड़ा अपडेट, फैंस को लग सकता हैं तगड़ा झटका

Asia Cup 2023 Super-4 : कोलंबो में भारी बारिश के बाद पिछले कुछ दिनों में इस तरह की अटकलें थी कि एशिया कप के सुपर चार मुकाबलों और फाइनल को

Asia Cup 2023 Super-4 : भारत-पाकिस्तान मैच से पहले आया बड़ा अपडेट, फैंस को लग सकता हैं तगड़ा झटका

Asia Cup 2023

Modified Date: September 5, 2023 / 08:34 pm IST
Published Date: September 5, 2023 8:34 pm IST

नई दिल्ली : Asia Cup 2023 Super-4 : एशिया कप 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार चरण के मुकाबले और फाइनल मंगलवार को एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने कोलंबो में ही कराने का फैसला किया, क्योंकि श्रीलंका की राजधानी में मौसम बेहतर होने के संकेत मिले है। कोलंबो में भारी बारिश के बाद पिछले कुछ दिनों में इस तरह की अटकलें थी कि एशिया कप के सुपर चार मुकाबलों और फाइनल को हंबनटोटा में शिफ्ट किया जा सकता है। एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी), मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और आधिकारिक प्रसारणकर्ता के साथ सलाह-मशविरे के बाद मुकाबलों को कोलंबो में ही कराने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023 : एशिया कप पर मंडराए संकट के बादल, क्या बीच में ही रद्द हो जाएगा टूर्नामेंट? सामने आई ये बड़ी वजह 

अब इस मैदान पर होगा भारत और पाकिस्तान का सुपर-4 मुकाबला

Asia Cup 2023 Super-4 :  ब्रॉडकास्टर्स ने भी इतने कम समय में सुदूर दक्षिणी जिले हंबनटोटा में अपने उपकरण और कर्मचारियों को स्थानांतरित करने में परेशानी का हवाला दिया है। एसएलसी ने एशिया कप के सुपर चार चरण के पांच मुकाबलों और फाइनल के लिए वैकल्पिक स्थल के रूप में हंबनटोटा का नाम दिया था, क्योंकि वहां पिछले कुछ हफ्तों में सूखा पड़ा है। सुपर चार के श्रीलंका चरण की शुरुआत भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले मुकाबले के साथ होगी। यह दूसरा मौका होगा जब भारत एशिया कप के मौजूदा टूर्नामेंट में पाकिस्तान से भिड़ेगा। दोनों टीम के बीच लीग मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, जिसमें भारत ने ईशान किशन और हार्दिक पांड्या के अर्धशतक से सभी विकेट खोकर 266 रन बनाए थे।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Rashifal 6 September: गणपति जी की विशेष कृपा से इन राशियों को होगा धन लाभ, ‘ओम गं गणपतये नम:’ का करें जाप 

अचानक सामने आ ये बड़ा अपडेट

Asia Cup 2023 Super-4 :  एसीसी ने भी मुकाबलों को पाल्लेकल या दाम्बुला स्थानांतरित करने के सुझाव पर कुछ समय के लिए विचार किया था, लेकिन बाद में ऐसा नहीं करने का फैसला किया। पाल्लेकल में भी भारी बारिश हो रही है जबकि दाम्बुला का रनगिरी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में नवीनीकरण का काम चल रहा है और वहां नई फ्लड लाइट लगाने के अलावा अन्य सुविधाओं पर काम हो रहा है। भारत के दोनों ग्रुप मैच बारिश से प्रभावित रहे हैं। शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच कैंडी के पाल्लेकल स्टेडियम में हुए मुकाबले में भारी बारिश के कारण एक ही पारी हो सकी थी, जबकि सोमवार को नेपाल के खिलाफ भी भारत का मैच बारिश से बाधित रहा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.