एशियाई चैम्पियन सौ मीटर बाधा धाविका ज्योति याराजी को ताइवान ओपन में स्वर्ण

एशियाई चैम्पियन सौ मीटर बाधा धाविका ज्योति याराजी को ताइवान ओपन में स्वर्ण

एशियाई चैम्पियन सौ मीटर बाधा धाविका ज्योति याराजी को ताइवान ओपन में स्वर्ण
Modified Date: June 7, 2025 / 05:49 pm IST
Published Date: June 7, 2025 5:49 pm IST

ताइपे सिटी, सात जून (भाषा) एशियाई चैम्पियन ज्योति याराजी ने ताइवान एथलेटिक्स ओपन में शनिवार को महिलाओं की सौ मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीत लिया ।

भारत के चार एथलीटों को स्वर्ण पदक मिला ।

राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी याराजी ने 12 . 99 सेकंड का समय निकाला । जापान की असुका तेराडा (13.04 सेकंड) और चिसातो कियोयामा (13 . 10 सेकंड ) को क्रमश: रजत और कांस्य पदक मिला ।

 ⁠

याराजी ने 29 मई को दक्षिण कोरिया में एशियाई चैम्पियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता था जिसमें उन्होंने 12 . 96 सेकंड का समय निकाला था ।

राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी तेजस सिरसे ने पुरूषों की 110 मीटर बाधा दौड़ में 13 . 52 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण जीता । ताइवान के सियेह युआन केइ (13 . 72 सेकंड ) को रजत और कुइ रू चेन (13 . 75) को कांस्य पदक मिला ।

अब्दुला अबूबाकर और पूजा ने क्रमश: पुरूषों की त्रिकूद और महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता ।

अबूबाकर ने 16 . 21 मीटर की कूद लगाई हालांकि उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 . 19 मीटर है ।

पूजा ने चार मिनट 11 . 63 सेकंड का समय निकाला ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में