एशियाई खेल 2018 : जूडो एथलीट रजविंदर क्वार्टर फाइनल से बाहर

एशियाई खेल 2018 : जूडो एथलीट रजविंदर क्वार्टर फाइनल से बाहर

एशियाई खेल 2018 : जूडो एथलीट रजविंदर क्वार्टर फाइनल से बाहर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: August 31, 2018 8:04 am IST

नई दिल्ली। भारत के लिए 18वें एशियाई खेलों के 13वें दिन राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता रजविंदर कौर को महिलाओं की प्लस-78 किलोग्राम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जूडो एथलीट रजविंदर को जापानी जूडो एथलीट अकीरा ने 0-10 से हराया।

बता दें कि रजविंदर ने इस साल आस्ट्रेलिया में आयोजित हुए राष्ट्रमंडल खेलों में  कांस्य पदक जीता था। इसके बाद उनके एशियाई खेलों में भी कुछ इस तरह की उम्मीदें थी, लेकिन पहले अकीरा द्वारा इप्पोन में ही एक अंक हासिल करते हुए रजविंदर के खिलाफ बढ़त बढ़ा लेना और उसके बाद रजविंदर को पेनाल्टी मिलना इन दो कारणों ने उन्हें मुकाबले से बाहर कर दिया।

वहीं, भारत को पुरुषों की 100 किलोग्राम जूडो स्पर्धा में भी निराशा हाथ लगी। जूडो एथलीट अवतार सिंह को 100 किलोग्राम स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। अवतार को संयुक्त अरब अमीरात के इवान रेमारेंको ने 0-10 से मात दी। इवान ने इप्पोन में ही अंक हासिल करते हुए अवतार के खिलाफ बढ़त बना ली थी। इस दौरान भारतीय जूडो एथलीट पर एक पेनाल्टी भी लगी। इसके बाद अवतार खेल में वापसी नहीं कर पाए और हारकर बाहर हो गए।

 ⁠

 

 

 वेब डेस्कIBC24


लेखक के बारे में