एशियाई टीम स्क्वाश: भारतीय पुरुष और महिला टीम पांचवें स्थान के लिए मुकाबले खेलेंगी
एशियाई टीम स्क्वाश: भारतीय पुरुष और महिला टीम पांचवें स्थान के लिए मुकाबले खेलेंगी
नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा) भारतीय पुरुष और महिला टीम चीन के डालियान में एशियाई टीम स्क्वाश चैम्पियनशिप में पांचवें स्थान पर रहने के लिए अपने अपने वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
भारतीय महिला टीम रविवार को अपने अंतिम क्लासिफिकेशन राउंड में ईरान से भिड़ेगी जबकि पुरुष टीम का सामना दक्षिण कोरिया से होगा।
चैम्पियनशिप में शनिवार को भारतीय महिलाओं ने क्लासिफिकेशन राउंड में सिंगापुर को 2-0 से हराया।
इसमें सुनीता पटेल और रथिका सुथांथिर सीलन दोनों ने नाटकीय अंदाज में पांच गेम जीते।
भारतीय पुरुषों ने ईरान को 2-0 से हराकर पांचवें स्थान के क्लासिफिकेशन मैच में जगह बनायी।
ओम सेमवाल और वेलावन सेंथिलकुमार ने भी पांच गेम जीते।
सेमवाल ने सैयद मोहम्मदरेजा जियाकाशानी को 11-4, 9-11, 11-6, 9-11, 11-6 से जबकि सेंथिलकुमार ने सेफर एतेमादपुर को 11-5, 9-11, 11-6, 8-11, 11-9 से शिकस्त दी।
महिलाओं में सुनीता ने विक्की यू यिंग लाई को 11-8, 5-11, 9-11, 11-9, 11-9 से और रथिका ने औ योंग वाई यहान को 12-14, 11-7, 11-8, 8-11, 11-9 से पराजित किया।
भाषा नमिता
नमिता

Facebook



