आसिफ अफरीदी के दो विकेट से पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ की वापसी
आसिफ अफरीदी के दो विकेट से पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ की वापसी
रावलपिंडी, 21 अक्टूबर (एपी) पदार्पण कर रहे 38 साल के स्पिनर आसिफ अफरीदी ने मंगलवार को यहां दूसरे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन अंतिम लम्हों में दक्षिण अफ्रीका के दो विकेट चटकाकर मेजबान टीम को वापसी दिलाई।
बाएं हाथ के स्पिनर अफरीदी ने टोनी डि जॉर्जी (55) और डेवाल्ड ब्रेविस (00) के विकेट चटकाकर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 185 रन किया।
दक्षिण अफ्रीका की टीम अब भी पाकिस्तान से 148 रन से पीछे है।
विकेट से स्पिनरों को मदद मिल रही है और सुबह के सत्र में पाकिस्तान की टीम 333 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने 102 रन पर सात विकेट चटकाए।
ट्रिस्टन स्टब्स और डि जॉर्जी ने नोमान अली, साजिद खान और अफरीदी की पाकिस्तान की स्पिन तिकड़ी का दो घंटे से अधिक समय तक धैर्य के साथ सामना किया और 113 रन की साझेदारी के दौरान अर्धशतक जड़े। अफरीदी ने डि जॉर्जी को पगबाधा करके अपना पहला टेस्ट विकेट हासिल किया।
अफरीदी ने इसके बाद ब्रेविस को सलमान अली आगा के हाथों कैच कराया।
दिन का खेल खत्म होने पर स्टब्स 148 गेंद में 68 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि विकेटकीपर काइल वेरेने 10 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे थे।
पाकिस्तान ने पांच रन के निजी स्कोर पर डि जॉर्जी के खिलाफ पगबाधा के लिए डीआरएस का सहारा नहीं लिया जबकि साजिद ने अपनी ही गेंद पर स्टब्स का मुश्किल कैच टपकाया।
डि जॉर्जी ने दोनों बल्लेबाजों में अधिक आक्रामक रुख अपनाया और 86 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। स्टब्स ने साजिद पर छक्के के साथ 50 रन के आंकड़े को पार किया।
शाहीन शाह अफरीदी ने नई गेंद के साथ शानदार गेंदबाजी करते हुए रेयान रिकेलटन (14) को विकेट के पीछे कैच कराया जबकि कप्तान ऐडन मार्करम (32) साजिद का शिकार बने जिसके बाद डि जॉर्जी और स्टब्स ने पारी को संभाला।
इससे पूर्व ग्रोइन की चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहे महाराज ने सिर्फ 15 रन पर पाकिस्तान के अंतिम छह विकेट चटकाए। स्पिनर साइमन हार्मर ने 75 रन पर दो विकेट हासिल किए।
पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 259 रन से की। सऊद शकील (66) और सलमान (45) ने छठे विकेट के लिए 60 रन जोड़े लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद पाकिस्तान की पारी को सिमटने में अधिक समय नहीं लगा।
एपी सुधीर
सुधीर

Facebook



