अटवाल तीसरे दौर के बाद संयुक्त नौवें स्थान पर

अटवाल तीसरे दौर के बाद संयुक्त नौवें स्थान पर

अटवाल तीसरे दौर के बाद संयुक्त नौवें स्थान पर
Modified Date: December 7, 2024 / 10:31 am IST
Published Date: December 7, 2024 10:31 am IST

स्कॉट्सडेल (अमेरिका), सात दिसंबर (भाषा) भारत के अर्जुन अटवाल सप्ताह के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन छह-अंडर 65 के कार्ड के साथ टीपीसी स्कॉट्सडेल में पीजीए टूर चैंपियंस क्वालीफाइंग टूर्नामेंट (अंतिम चरण) के तीसरे दौर के बाद नौवें स्थान पर हैं।

  साल 2010 में पीजीए टूर जीतने वाले एकमात्र भारतीय अटवाल ने 72-67-65 के कार्ड के साथ तीन दौर तक नौ-अंडर का स्कोर बनाया।

पीजीए टूर चैंपियंस में जगह बनाने के लिए अटवाल को शीर्ष पांच में रहना होगा।

 ⁠

पिछले दिन तालिका में शीर्ष पर रहने वाले सोरेन केजेल्डसन ने तीसरे दौर में 65 के कार्ड बाद अपनी बढ़त को और मजबूत करने में सफल रहे। उनके पास तीन शॉट की बढ़त है।

  भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में