अगस्ता मास्टर्स: भाटिया संयुक्त 35वें, थीगाला संयुक्त 45वें स्थान पर

अगस्ता मास्टर्स: भाटिया संयुक्त 35वें, थीगाला संयुक्त 45वें स्थान पर

अगस्ता मास्टर्स: भाटिया संयुक्त 35वें, थीगाला संयुक्त 45वें स्थान पर
Modified Date: April 15, 2024 / 10:47 am IST
Published Date: April 15, 2024 10:47 am IST

अगस्ता, 15 अप्रैल (भाषा) भारतीय-अमेरिकी गोल्फर अक्षय भाटिया और सहिथ थीगाला रविवार को यहां अगस्ता नेशनल गोल्फ टूर्नामेंट में क्रमश: संयुक्त 35वें और संयुक्त 45वें स्थान पर रहे।

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी स्कॉटी शेफलर ने चार शॉट के अंतर से तीन साल में अपना दूसरा अगस्ता मास्टर्स खिताब जीता।

मास्टर्स टूर्नामेंट में पदार्पण कर रहे भाटिया ने अंतिम दौर में एक ओवर 73 का स्कोर बनाया जबकि दूसरी बार मास्टर्स टूर्नामेंट में खेल रहे थीगाला अंतिम दौर में तीन ओवर 75 का स्कोर ही बना सके। थीगाला पिछले साल शीर्ष 10 में रहे थे।

 ⁠

शेफलर ने अंतिम दिन 68 के स्कोर से कुल 11 अंडर के स्कोर से चार शॉट की बढ़त के साथ खिताब अपने नाम किया।

स्वीडन के लुडविग एबर्ग (69) सात अंडर के स्कोर से दूसरे स्थान पर रहे।

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में