आस्ट्रेलिया दूसरे एशेज टेस्ट में जीत के करीब
आस्ट्रेलिया दूसरे एशेज टेस्ट में जीत के करीब
एडीलेड, 20 दिसंबर ( एपी ) आस्ट्रेलिया को दूसरा एशेज टेस्ट जीतने के लिये आखिरी दिन सोमवार को इंग्लैंड के चार विकेट और लेने हैं जबकि पूरे दो सत्र का खेल बाकी है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
इंग्लैंड ने 486 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले सत्र में छह विकेट 142 रन पर गंवा दिये । इंग्लैंड ने चार विकेट पर 82 रन से आगे खेलना शुरू किया था लेकिन 15 गेंद बाद ही माइकल स्टार्क ने ओली पोप ( चार ) को आउट कर दिया जिन्होंने दूसरी स्लिप में स्टीव स्मिथ को कैच थमाया ।
स्टार्क अगले ओवर में एक और विकेट ले लेते लेकिन विकेटकीपर एलेक्स कारी की गलती से जोस बटलर को जीवनदान मिल गया । बटलर ने विकेट के पीछे कैच उछाला लेकिन गेंद कारी और पहली स्लिप में खड़े डेविड वॉर्नर के बीच रह गई।
दस ओवर बाद स्पिनर नाथन लियोन ने बेन स्टोक्स को आउट किया जिन्होंने 77 गेंद में 12 रन बनाये ।
लंच के समय बटलर 16 और क्रिस वोक्स 28 रन बनाकर खेल रहे थे ।
एपी मोना आनन्द
आनन्द

Facebook



