खराब शुरूआत से उबरकर आस्ट्रेलिया ने 241 रन की बढत बनाई

खराब शुरूआत से उबरकर आस्ट्रेलिया ने 241 रन की बढत बनाई

खराब शुरूआत से उबरकर आस्ट्रेलिया ने 241 रन की बढत बनाई
Modified Date: December 28, 2023 / 01:43 pm IST
Published Date: December 28, 2023 1:43 pm IST

मेलबर्न, 28 दिसंबर ( एपी ) आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी के पहले चार विकेट सिर्फ 16 रन पर गंवा दिये लेकिन स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श के बीच 153 रन की साझेदारी की मदद से मेजबान ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन 241 रन की अहम बढत बना ली ।

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर मार्श 96 और स्मिथ 50 रन बनाकर खेल रहे थे । आस्ट्रेलिया ने छह विकेट 187 रन पर गंवा दिये थे ।

इससे पहले कप्तान पैट कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट में दसवीं बार पारी के पांच विकेट लेकर आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 54 रन की बढत दिलाई । आस्ट्रेलिया के पहली पारी के 318 रन के जवाब में पाकिस्तान ने पहली पारी में 264 रन बनाये थे । पाकिस्तानी गेंदबाजों ने पहली पारी में 52 रन अतिरिक्त दिये थे । स्पिनर नाथन लियोन ने 73 रन देकर चार विकेट चटकाये ।

 ⁠

पाकिस्तान ने हालांकि पारी के ब्रेक के बाद वापसी करते हुए उस्मान ख्वाजा (0) और मार्नस लाबुशेन (पांच ) के विकेट लिये । लंच के समय तक उसके पास 60 रन की बढत थी ।

पाकिस्तान के लिये दोनों विकेट तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने लिये और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने कैच लपका । इसके बाद मार्श और स्मिथ ने पारी को संभाला ।

एपी

मोना

मोना


लेखक के बारे में