आस्ट्रेलिया ने अपनी बढ़त 220 रन पर पहुंचाई |

आस्ट्रेलिया ने अपनी बढ़त 220 रन पर पहुंचाई

आस्ट्रेलिया ने अपनी बढ़त 220 रन पर पहुंचाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: March 24, 2022 1:34 pm IST

लाहौर, 24 मार्च (एपी) आस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में पाकिस्तान के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखने की कवायद में गुरुवार को चौथे दिन लंच तक अपनी बढ़त 220 रन पर पहुंचा दी।

डेविड वार्नर ने लंच से एक ओवर पहले शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 91 गेंदों पर 51 रन बनाये।

आस्ट्रेलिया ने लंच तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 97 रन बनाये थे। तब सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 44 रन पर खेल रहे थे जबकि मार्नस लाबुशेन को अभी खाता खोलना है। वार्नर और ख्वाजा ने पहले विकेट के लिये 96 रन जोड़े।

पाकिस्तान ने बुधवार को अपनी पहली पारी में सात विकेट 41 रन के अंदर गंवा दिये थे और उसकी पूरी टीम 268 रन पर आउट हो गयी थी। आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 391 रन बनाये थे और इस तरह से उसने 123 रन की बढ़त हासिल की थी।

इस श्रृंखला के पहले दोनों मैच ड्रा रहे थे।

एपी पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)