AUS vs WI Test Highlights: कंगारुओं ने वेस्टइंडीज को रौंदा.. टेस्ट के तीसरे दिन ही 159 रन से जीत लिया मुकाबला, देखें स्कोरकार्ड

हेजलवुड के पांच विकेट से आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को तीन दिन में हराया

AUS vs WI Test Highlights: कंगारुओं ने वेस्टइंडीज को रौंदा.. टेस्ट के तीसरे दिन ही 159 रन से जीत लिया मुकाबला, देखें स्कोरकार्ड

Australia win the first test over West Indies by 159 runs || Image- ESPN Cricinfo

Modified Date: June 28, 2025 / 02:22 pm IST
Published Date: June 28, 2025 12:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जोश हेजलवुड ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की जीत दिलाई।
  • वेस्टइंडीज 159 रन से टेस्ट मैच तीसरे दिन हारा।
  • ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर और एलेक्स कैरी ने अर्धशतक बनाया।

ब्रिजटाउन: Australia win the first test over West Indies by 159 runs: आस्ट्रेलिया ने जोश हेजलवुड के पांच विकेट की मदद से वेस्टइंडीज को 141 रन पर आउट करके पहला टेस्ट तीसरे दिन के भीतर ही 159 रन से जीत लिया।वेस्टइंडीज को कठिन पिच पर जीत के लिये 301 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन पूरी टीम 33.4 ओवर में आउट हो गई। हेजलवुड ने 12 ओवर में 43 रन देकर पांच विकेट लिये।

ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज टेस्ट रिजल्ट

Read More: जयसूर्या के पांच विकेट, श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को पारी और 78 रन से हराया

वेस्टइंडीज ने आठ विकेट 86 रन पर ही गंवा दिये थे लेकिन हरफनमौला जस्टिन ग्रीवेस और दसवें नंबर के बल्लेबाज शामार जोसेफ ने नौवे विकेट के लिये 55 रन की साझेदारी की। ग्रीव्स 38 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि जोसेफ ने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 44 रन की पारी खेली जिसमें चार छक्के शामिल थे।

 ⁠

Read Also: प्रज्ञानानंदा ने उजचेस कप मास्टर्स जीता, शीर्ष भारतीय और दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी बने

आस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 92 रन से आगे खेलना शुरू किया था । ट्रेविस हेड (61), ब्यू वेबस्टर (63)और एलेक्स कैरी (65) ने अर्धशतक लगाकर टीम को 310 रन तक पहुंचाया और उसे 300 रन की बढत मिली। इससे पहले आस्ट्रेलिया के पहली पारी के 180 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने 190 रन बनाये थे। तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा टेस्ट अगले बृहस्पतिवार से सेंट जॉर्ज, ग्रेनाडा में खेला जायेगा।

यहां Click कर देखें पूरा स्कोरकार्ड


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown