एशेज श्रृंखला से पहले आस्ट्रेलिया के कूले इंग्लैंड के गेंदबाजों का मार्गदर्शन करेंगे

एशेज श्रृंखला से पहले आस्ट्रेलिया के कूले इंग्लैंड के गेंदबाजों का मार्गदर्शन करेंगे

  •  
  • Publish Date - November 24, 2021 / 04:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

लंदन, 24 नवंबर (एपी) आस्ट्रेलिया के ट्रॉय कूले अगले महीने शुरू होने वाली एशेज श्रृंखला से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के साथ सलाहकार के तौर पर काम करेंगे।

 इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार को कहा कि ट्रॉय कूले ब्रिस्बेन में अपने प्रशिक्षण शिविर में गेंदबाजों की तैयारियों में मदद करने के बाद इंग्लैंड की ए टीम ‘लायंस’ के तेज गेंदबाजों की सहायता करेंगे, जो इस समय आस्ट्रेलिया में ही है।

ईसीबी के परफार्मेंस निदेशक मो बोबात ने कहा, ‘‘ ट्रॉय को इस बात की अच्छी समझ है कि आस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में सफल होने के लिए क्या जरूरी है। खिलाड़ियों को उनकी मौजूदगी से काफी फायदा होगा।’’

पचपन वर्षीय कूले 2005 में एशेज जीतने वाले इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच थे। इसके बाद वह क्रिकेट आस्ट्रेलिया से जुड़ गए और ब्रिस्बेन स्थिति उत्कृष्टता केंद्र में काम किया।

एशेज श्रृंखला का आगाज आठ दिसंबर को ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से होगा।

एपी आनन्द पंत

पंत