अवनि हुलेनकोर्ट महिला ओपन में दूसरे स्थान पर बरकरार

अवनि हुलेनकोर्ट महिला ओपन में दूसरे स्थान पर बरकरार

अवनि हुलेनकोर्ट महिला ओपन में दूसरे स्थान पर बरकरार
Modified Date: June 14, 2025 / 03:42 pm IST
Published Date: June 14, 2025 3:42 pm IST

हुलेनकोर्ट (बेल्जियम), 14 जून (भाषा) भारत की अवनि प्रशांत ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दूसरे दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेल कर यहां लेडीज यूरोपीय टूर के हुलेनकोर्ट महिला ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर अपनी जगह बरकरार रखी।

बेंगलुरू की रहने वाली इस 18 वर्षीय खिलाड़ी का कुल स्कोर अब सात अंडर पर है और वह शीर्ष पर चल रही जर्मनी की हेलेन ब्रीम (68-68) से सिर्फ एक स्ट्रोक पीछे है।

कट में जगह बनाने वाली अन्य भारतीय खिलाड़ियों में दीक्षा डागर (72-73) संयुक्त 38वें स्थान पर और त्वेसा मलिक (76-70) संयुक्त 50वें स्थान पर हैं।

 ⁠

प्रतियोगिता में भाग लेने वाली अन्य भारतीय खिलाड़ी वाणी कपूर (76-73), स्नेहा सिंह (74-75), अमनदीप द्राल (74-76) और हिताशी बक्शी (79-74) कट में जगह बनाने से चूक गयी।

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में