Axar Patel on Suryakumar Yadav: पहले मैच के बाद सूर्य कुमार यादव को लेकर मुखर हुए अक्षर पटेल, SKY की कप्तानी के लिए कह दी बड़ी बात

Axar Patel on Suryakumar Yadav: पहले मैच के बाद सूर्य कुमार यादव को लेकर मुखर हुए अक्षर पटेल, SKY की कप्तानी के लिए कह दी बड़ी बात

Edited By :  
Modified Date: July 28, 2024 / 02:41 PM IST
,
Published Date: July 28, 2024 2:21 pm IST
Axar Patel on Suryakumar Yadav: पहले मैच के बाद सूर्य कुमार यादव को लेकर मुखर हुए अक्षर पटेल, SKY की कप्तानी के लिए कह दी बड़ी बात

पालेकल:  Axar Patel on Suryakumar Yadav भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने कहा कि टी20 टीम के नव नियुक्त कप्तान सूर्यकुमार यादव गेंदबाजों के कप्तान हैं क्योंकि वह उन्हें अपनी रणनीति के अनुसार चलने की स्वतंत्रता प्रदान करते हैं। अक्षर ने इसके साथ ही कहा कि श्रीलंका के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला में भारतीय टीम बल्लेबाजी में अधिकतम संयोजन आजमाने की कोशिश करेगी। सूर्यकुमार की अगुवाई में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 43 रन से जीत दर्ज करके शानदार शुरुआत की।

Read More: DA Arrear Latest News: सरकारी कर्मचारियों को रक्षाबंधन से पहले बड़ा तोहफा, खाते में आएंगे बंपर पैसे, सरकार ने जारी किया ये आदेश

Axar Patel on Suryakumar Yadav अक्षर ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘ मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली श्रृंखला में सूर्या भाई (कप्तान) के साथ खेला था। मैं जानता था कि वह गेंदबाजों के कप्तान हैं। वह आपको अपनी रणनीति पर अमल करने की पूरी छूट देते हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘जब भी आपकी गेंद पर शॉट लगता है तो वह आपके पास आकर कहते हैं कि यह अच्छी गेंद थी। वह आपको सलाह देते रहते हैं। एक खिलाड़ी के रूप में मेरे उनके साथ अच्छे संबंध हैं।’’

Read More: Mirzapur Road Accident: तेज रफ्तार बस की टक्कर से गाड़ी के परखच्चे उड़े , हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत, मची चीख-पुकार

अक्षर पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टी20 श्रृंखला में भी सूर्यकुमार की कप्तानी में खेले थे। भारत ने यह श्रृंखला 4-1 से जीती थी। उन्होंने कहा,‘‘मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की श्रृंखला में भी उनकी कप्तानी में खेला था और इसलिए आज जब मैं खेल रहा था तो मुझे ज्यादा अंतर महसूस नहीं हुआ। वह हमेशा गेंदबाजों का हौसला बढ़ाते रहते हैं ।’’ भारत ने टी20 विश्व कप में ऋषभ पंत को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था लेकिन श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में वह सूर्यकुमार के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। अक्षर ने कहा कि बल्लेबाजी क्रम इस तरह से तैयार किया गया था जिससे टीम दाएं हाथ और बाएं हाथ के बल्लेबाजों के संयोजन का अधिकतम उपयोग कर सके।

Read More: Hot Sexy Video: हॉट मॉडल ने दिखाई अपनी बोल्ड अदाएं, मुट्ठी भर कपड़ों से छिपाए अपने ये अंग, देखें Hot Video…

उन्होंने कहा,‘‘ हमारे टीम में बाएं हाथ से चार और दाएं हाथ के भी चार बल्लेबाज हैं। अगर क्रीज पर बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाज का संयोजन रहता है तो फिर गेंदबाजों के लिए अपनी लाइन और लेंथ बनाए रखना मुश्किल होता है।’’ अक्षर ने कहा,‘‘अगर आपके पास विकल्प हैं तो फिर उनका उपयोग क्यों नहीं किया जाए। आप विरोधी टीम के गेंदबाजी विकल्पों के आधार पर भी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकते हैं।’’ अक्षर ने कहा कि मुख्य कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में नए कोचिंग स्टाफ के आने से बहुत बदलाव नहीं होगा। उन्होंने कहा,‘‘मैं 10 साल से खेल रहा हूं। मैं विभिन्न कोच और कप्तान के रहते हुए खेला हूं । मुझे नहीं लगता की टीम में बहुत अधिक बदलाव होगा।’’

Read More: Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर इस बार भद्रा का साया, इस समय भूलकर भी ना बांधे राखी, जानें शुभ मुहुर्त सहित अन्य जरूरी जानकारी

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो