Mirzapur Road Accident: तेज रफ्तार बस की टक्कर से गाड़ी के परखच्चे उड़े , हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत, मची चीख-पुकार

Mirzapur Road Accident: तेज रफ्तार बस की टक्कर से गाड़ी के परखच्चे उड़े , हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत, मची चीख-पुकार

Mirzapur Road Accident: तेज रफ्तार बस की टक्कर से गाड़ी के परखच्चे उड़े , हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत, मची चीख-पुकार

Jharkhand Road Accident

Modified Date: July 28, 2024 / 02:16 pm IST
Published Date: July 28, 2024 2:16 pm IST

Mirzapur Road Accident: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मालवाहक वाहन और बस के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना विंध्याचल थाना क्षेत्र के महोखर ग्राम की है। बताया जा रहा है कि वाहन में सवार श्रद्धालु दर्शन के लिए विंध्याचल जा रहे थे तभी महोखर ग्राम के पास श्रद्धालुओं से भरे वाहन की बस से भिड़ंत हो गई। बता दें कि हादसा इतना भीषण था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।

Read More: Tomato Rates Today: ग्राहकों को मिली राहत…40 दिनों बाद सस्ते हुए टमाटर के दाम, अब इतने रुपए में मिलेंगे 1 किलो टमाटर

Mirzapur Road Accident:  वहीं मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला, इस हादसे में  तीन लोगों की जान चली गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।  पुलिस के अनुसार, हादसे में तीन की मौत हुई है और छह श्रद्धालु गंभीर रुप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के परिवार वालों को हादसे की सूचना दे दी है और पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में