Axar Patel Wedding: Axar Patel is Din Meha Patel Ke Sath Karenge Shadi

Axar Patel Wedding: Team India के दिग्गज ऑल राउंडर Axar Patel करने वाले हैं शादी, जानिए कौन है होने वाली पत्नी?

इन फॉर्म ऑल राउंडर अक्षर पटेल ने अपनी शादी के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैचों से छुट्टी ले ली है! Axar Patel Wedding

Edited By :   Modified Date:  January 15, 2023 / 12:41 PM IST, Published Date : January 15, 2023/12:41 pm IST

नई दिल्ली: Axar Patel Wedding भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका के साथ एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला खेल रही है आज सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना है। वहीं, कुछ ही दिनों के बाद भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच वनडे और टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जानी है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि इन फॉर्म ऑल राउंडर अक्षर पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैचों से छुट्टी ले ली है। बताया जा रहा है कि वो शादी करने जा रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि कौन है अक्षर पटेल की होने वाली पत्नी?

Read More: पत्नी के टुकड़े-टुकड़े कर बड़ी कड़ाही में उबाल रहा था पति, अचानक आ धमकी बेटी, देखकर कांप उठी रूह

टीम इंडिया से ले ली छुट्टी

Axar Patel Wedding मिली जानकारी के अनुसार अक्षर पटेल इसी महीने के अगले हफ्ते शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज़ के लिए टीम की घोषणा करते वक़्त बीसीसीआई की ओर से बताया गया था कि केएल राहुल और अक्षर पटेल फैमिली कमिटमेंट्स की वजह से सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

Axar Patel Wedding

Read More: Pokhara Plane Crash : अब तक 16 शव बरामद, राहत और बचाव कार्य जारी 

इस दिन दोनों लेंगे सात फेरे

बताया गया कि अक्षर पटेल और मेहा पटेल लंबे वक़्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। पिछले साल 20 जनवरी, 2022 को दोनों की सगाई हुई थी। अब दोनों शादी के लिए बिल्कुल तैयार हैं। हालांकि, अभी दोनों की शादी की तारीख कंफर्म नहीं हुई है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अक्षर पटेल ने अपनी शादी के चलते ही बीसीसीआई के छुट्टी की दरख्वास्त की थी। ऐसा कहा जा रहा है कि जिस दौरान टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज़ खेलेगी, उसी दौरान अक्षर पटले गर्लफेंड मेहा पटेल के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

Axar Patel Wedding

Read More: India news today in hindi 15 january : नेपाल में यात्रियों से भरा विमान हुआ क्रैश, प्लेन में सवार थे 68 लोग

कौन है अक्षर पटेल की होने वाली पत्नी मेहा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेहा पटेल एक आहार और पोषण विशेषज्ञ (dietician and nutritionist) हैं। मेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखाई देती हैं। वो अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा वो अक्षर पटले के साथ भी कई तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं। उन्हें इस्टाग्राम पर 21 हज़ार से ज़्यादा लोग फॉलो करते हैं।

Axar Patel Wedding

Read More: India news today in hindi 15 january : नेपाल में यात्रियों से भरा विमान हुआ क्रैश, प्लेन में सवार थे 68 लोग

गौरलतब है कि गर्लफ्रेंड मेहा पटेल के हाथ पर अक्षर पटेल के नाम का एक टैटू भी है। अक्षर पटेल ने मेहा को अपने 28वें बर्थडे के दौरान प्रपोज किया था। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को अपने-अपने नाम की अंगूठी पहना कर सगाई भी कर ली थी।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक