नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) गुजरात टाइटन्स के खिलाफ शनिवार को अपने 12वें और आखिरी आईपीएल घरेलू मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल और अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ट्रेनिंग के दौरान उपस्थिति थे।
भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के कारण आईपीएल एक सप्ताह के लिए रोक दिया गया था और बृहस्पतिवार को दिल्ली की टीम ने अपना नेट सत्र फिर से शुरू किया।
सभी भारतीय खिलाड़ी इस सत्र में मौजूद थे और सत्र में भाग लेने वाले एकमात्र विदेशी क्रिकेटर श्रीलंका के दुष्मंथा चमीरा थे।
भाषा नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)