PCB Latest News | PCB Latest News: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में फिर होगा बड़ा बवाल!.. बोर्ड ने बाबर आजम पर लिया ये बड़ा फैसला.. | Babar Azam again becomes captain of T-20 and ODI

PCB Latest News: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में फिर होगा बड़ा बवाल!.. बोर्ड ने बाबर आजम पर लिया ये बड़ा फैसला..

Edited By :   Modified Date:  March 31, 2024 / 02:06 PM IST, Published Date : March 31, 2024/12:40 pm IST

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को टी20 विश्व कप से दो महीने पहले रविवार को फिर से सफेद गेंद प्रारूप का कप्तान नियुक्त किया गया। यह निर्णय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की चयन समिति की सर्वसम्मत सिफारिश के बाद लिया गया। पीसीबी ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, (Babar Azam again becomes captain of T-20 and ODI) ‘‘पीसीबी की चयन समिति की सर्वसम्मत सिफारिश के बाद बोर्ड अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बाबर आजम को पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के सफेद गेंद प्रारूप (वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय) कप्तान नियुक्त किया है।’’

Bharat Ratna LK Advani: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लालकृष्ण आडवाणी को सौंपा भारत रत्न.. उप राष्ट्रपति और PM मोदी भी रहे मौजूद..

बाबर ने पिछले साल नवंबर में भारत में वनडे विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के लिए तीनों प्रारूपों से कप्तानी छोड़ दी थी। बाबर ने तत्कालीन पीसीबी प्रमुख जका अशरफ के यह कहने के बाद अपनी भूमिका छोड़ दी थी कि वह अब सीमित ओवरों के प्रारूप में कप्तान नहीं रहना चाहते हैं और केवल टेस्ट टीम का नेतृत्व करना चाहते हैं।

Dy CM Vijay Sharma News: विजय शर्मा ने कहा, इंसान और जानवर का भेद नहीं पहचानता IED.. मिलने पहुंचे थे घायल आदिवासी युवक से

PCB Latest News

बाबर टी20 कप्तान के रूप में तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की जगह लेंगे, जिन्होंने जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में 1-4 की हार में पाकिस्तान का नेतृत्व किया था। (Babar Azam again becomes captain of T-20 and ODI) टी20 विश्व कप एक जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में शुरू होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)